भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट
बगहा/भैरोगंज। सात निश्चय योजना के तहत पंचायतों में लगे नल जल योजना से लोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। बगहा दो प्रखंड के पंचायत राज खरहट त्रिभैनी पंचायत के वार्ड संख्या दो गोपालनगर के नगीना मुखिया, सूरज राम, शंकर राम ,प्रेमशिला देवी, बुधिया देवी इत्यादि ने बताया कि इस वार्ड में नल जल योजना लगभग तीन साल से बंद पड़ी है। जबकि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके इसके लिए सरकार के द्वारा यह मुहिम चलाई गई थी। लेकिन सारी योजनाओं पर पानी फिर गया हालांकि कई बार इस वार्ड को जिला स्तरीय टीम के द्वारा जांच भी की गई है लेकिन जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के मिलीभगत के कारण हमारे वार्ड के लोग को आज भी शुद्ध पेयजल से वंचित है। वार्ड संख्या दो के वार्ड सदस्य सुरेंद्र राम ने बताया कि मेरे पूर्व वार्ड सदस्य के द्वारा नल जल योजना की कार्य कराए गए थे। मेरे वार्ड में लगभग 150 लोगों कि घर में नल कि टूटी लगी हैं। वार्ड में लोगों को नल जल योजना से पानी नहीं मिलने की जानकारी पंचायत के मुखिया एवं संबंधित अधिकारी को हम दे दिए हैं। लेकिन उन लोगों के द्वारा इस पर कोई पहल अभी तक नहीं किया गया।