भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट
बगहा/भैरोगंज। भारतीय जनता पार्टी के चिउटहाँ मंडल के पंचायत राज बैरागी सोनबरसा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाया गया ।भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती सोमवार को सादगी के साथ मनाई। पंचायत अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर रावत ने बताया कि एक से 10 तक के बूथ स्तर पर पंडित दीनदयाल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके बताए गय रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। और इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल को अत्योदय का प्रेरता, प्रखर राष्ट्रवादी और विचारक बताया मौके पर भारतीय जनता पार्टी के चिउटहाँ मंडल के महामंत्री चुमन जायसवाल, उपाध्यक्ष कृष्ण सिंह पंचायत अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर रावत एवं एक से 10 तक बूथ अध्यक्ष बलिराम प्रसाद, प्रेम कुमार चौरसिया ,रामायण उराव, बृजेश कुमार केसरी, सुरेंद्र साह भोला महतो, बीरबल उरांव, सुरेश उराव, रामकिशन राम, दरोगा उराव, सुदामा उराव इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।