भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट
बगहा/भैरोगंज। बगहा दो प्रखंड के अंतर्गत पंचायत राज खरहट त्रिभौनी के वार्ड संख्या चार में लगभग तीन वर्ष से जलजमाव होने से रास्ता बाधित था जिसको लेकर तीन गांव के लोगों को उसी रास्ते से आते जाते थे। लेकिन पंचायत के जनप्रतिनिधियों से बार-बार कहने के बावजूद भी इस रास्ता पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण बरसात के दिनों में जलजमाव होने के कारण यह रास्ता बंद हो जाता था। और ग्रामीणों को लगभग ढेर किलोमीटर की दूरी ज्यादा तय कर अपने गांव में पहुंचना पड़ता था। जिसको लेकर रविवार के दिन नवयुवक राजेंद्र शर्मा, शिवशंकर महतो, अच्छेलाल राम, बिट्टू राम, अजय राम, महेश राम, चंदन राम, छोटे अंसारी ,सुरेश शर्मा, सलीम अंसारी इत्यादि ने बताया कि खरहट से भोलापुर आने जानेवाली सड़क में जलजमाव लगभग 3 वर्षों से होते आ रहा हैं ।जबकि वार्ड संख्या चार खरहट में मुखिया जी का खुद घर भी है। इस रास्ते से बराबर आते जाते भी हैं। इसके बावजूद भी इस सड़क पर मिट्टी नहीं भराया गया। जिसको लेकर हमलोग चंदा के सहयोग से ट्रैक्टर एवं नवयुवक के सहयोग से इसे रास्ते पर मिट्टी गिरा कर चलने लायक बनाया जा रहा है। सड़क बनवाने के संबंध में मुखिया प्रतिनिधि भूषण राम से कई बार कहा गया लेकिन उनके द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा लेकिन जलजमाव वाली सड़क का कोई निदान नहीं हुआ।