बेतिया/नरकटियागंज। नरकटियागंज के हरदी टेड़ा गांव में आग लगने से हरदी टेड़ा गांव निवासी हरिंदर राउत का एक घर जलकर राख हो गया है।वही इस घटना में लाखों की सम्पत्ति भी जलकर नष्ट हो गया है। पीड़ित हरिंदर राउत ने बताया कि रात्रि में खाना खाने के बाद परिवार के सभी लोग सो गए थे उसी क्रम में देर रात घर में आग लग गई।जब नींद खुली तो देखा आग काफी फैल गई थी अचानक आग लगने से किसी को कुछ समझ नहीं आया।आखिर में घर के सभी लोगों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।हालांकि हल्ला सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का पुरजोर कोशिश किया किन्तु आग बुझाने में नाकाम रहे।वही इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई।जिसके बाद घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो गया था।वही अग्निशमन की टीम ने बाकी घरों को जलने से बचा लिया।अंचला अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर अंचल कर्मियों को जांच के लिए भेजा गया है,जिसके बाद पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कराई जाएगी।वही आग लगने के सही कारणों का अबतक पता नही चल सका है।