



बगहा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत परसौनी हरहा नदी के पास बुधवार की रात वाहन जांच के क्रम में बालू लदा एक ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध बालू जब्त किया गया। चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रायबारी महुआवा की ओर से चोरी छुपे बालू ले जाई जा रही है। इसकी सूचना तत्काल गश्ती कर रही पुलिस को दी गई। ए एस आइ दिलीप कुमार तिवारी ने त्वरित कारवाई करते हुए उक्त बालू लदा ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया। वही जप्त ट्रैक्टर चालक द्वारा किसी प्रकार का साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया जा सका।बालू के चोरी छुपे ले जाने और जब्त ट्रॉली की सूचना खनन विभाग को भेज दी गई है। जिससे खनन विभाग द्वारा आगे की कारवाई की जा सके।