बगहा। बगहा अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न बंगाली समुदाय कॉलोनी में गुरुवार की मध्य रात्रि भगवान श्रीकृष्ण के जय जयकार के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।परसौनी ,चौतरवा, भेड़ीहारी,मेडरौल आदि गांव में कृष्ण भक्तों ने उपवास रखकर मध्य रात्रि में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूजा पाठ व गाजे बाजे के साथ मनाया। फिर उपस्थित जन समुदाय में प्रसाद वितरण किया गया। इस बावत चौतरवा के सुकदेव राय,माया देवी,वीरेन गोस्वामी,परसौनी के शंभू कुमार,संदीप समादार,आदि ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव परंपरागत 25 वर्षों से मनाई जा रही है। वही शुक्रवार की शाम से देर रात तक विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।जिसमें हजारों लोग शामिल होकर भोजन किए। बताया कि यह त्योहार सामाजिक एकता के अलावा अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है।