बगहा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत पतिलार पंचायत के शिवा चौक पर बुधवार की रात में नवजवान निष्काम सेवा के सदस्यों ने श्रद्धा भक्ति व उल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार मिश्र ने आयोजन के लिए सेवा दल के सदस्यों की सराहना की। साथ ही इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सराहना की। अंत में देर रात्रि तक भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अशोक राव के द्वारा किया गया। अभिषेक कुमार मिश्र ने बताया कि जब कंस अपने अत्याचार के द्वारा साधु संत सहित आम जनमानस को त्रस्त करके अपने चरमोत्कर्ष पर था तो भक्तों की पुकार सुनकर भगवान श्री कृष्ण को अवतार लेना पड़ा । उन्होंने बाल्यावस्था में ही कंस को मार कर सभी भक्तों के संकटों को दूर किया।आयोजन में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस सेवा दल के अध्यक्ष गुड्डू कुमार, उपाध्यक्ष गोविंद कुमार, संचालक दयानंद राव, आचार्य चंद्रभूषण तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।