बगहा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चौतरवा थाना के मुख्य चौक से सोमवार को थाना पुलिस ने छापेमारी कर पोस्को एक्ट के आरोपी को दबोचा है। सोमवार को ही न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया।चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि उक्त आरोपी धनहा थाना क्षेत्र के घेवड़ही गांव निवासी लोहा साह ऊर्फ बृजेश साह है। इसके विरुद्ध चौतरवा थाना में प्राथमिकी संख्या 245/23 दर्ज कराई गई है। आरोपी को सोमवार को ही बगहा जेल भेज दिया गया है।