भैरोगंज से राजेश कुमार कि रिपोर्ट
बगहा/भैरोगंज। तेज धूप एवं उमस के कारण गर्मी एवं उमस से लोग परेशान थे। रात में लोग ठीक से सो भी नहीं पा रहे थे ।दूसरे तरफ बिजली की कटौती से दिन में भी लोग उमस एवं गर्मी से परेशान थे। लेकिन शुक्रवार के दिन अचानक दोपहर लगभग 12:00 बजे के बाद हुई बारिश से लोगों को गर्मी एवं उमस से राहत मिल गई है ।ग्रामीण सुनील साह, ललन यादव, राजपाल यादव, नीरज साह,अखिलेश महतो, धनंजय शर्मा, अशोक राम, पिंटू बैठा, पिंटू सिंह ,इत्यादि ने बताया कि 30 तारीख एवं 31 तारीख को क्षेत्र में महावीर झंडा मेला को लेकर बिजली की कटौती से रात में लोग परेशान रहते हैं। लेकिन शुक्रवार के दिन अचानक हुई बारिश से सड़कों पर जलजमा हो गया है। गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है।