बगहा। बगहा पुलिस जिले के धनहा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जहाँ धनहा गौतम बुद्ध सेतु पुलिस चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में एक इण्डेन गैस सिलेंडर लोडेड ट्रक की जांच किया गया, जिसके केविन से 252 लीटर 9 सौ एमएल विदेशी शराब बरामद किया गया है। वही शराब के साथ ट्रक को जप्त करते हुए पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बगहा एसपी के दिशा निर्देश में शराब तथा उसके कारीबरियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। जिसके आलोक में कार्यवाई करते हुए पुलिस ने वाहन जांच के दौरान गैस सिलेंडर लोडेड ट्रक से 252 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ी दयाल थाना क्षेत्र के ग्राम रामवन मलाही टोली निवासी चंद्रकिशोर सहनी के पुत्र हरेंद्र साहनी के रूप में हुई है। गिरफ्तार चालक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।