सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार 50 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत।

0
805


Spread the love

बगहा। बगहा नगर थाना क्षेत्र के बगहा बेतिया एनएच 727 मुख्य मार्ग छोटकिपट्टी गांव के परसा मोड़ के समीप तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने एक साइकल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे साइकल सवार 50 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वही इस घटना के बाद चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 112 नम्बर पुलिस को दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। इस दुर्घटना में मृत व्यक्ति की पहचान छोटकी पट्टी गांव निवासी 50 वर्षीय झमर यादव के रुप में हुई है। जानकारी के मुताबिक मृतक झमर यादव बड़गांव के मुन्ना सिंह के यहां सिपाही का काम कर रहे थे,और बड़गांव चौक पर स्थित मार्केट की रात्रि में रखवाली भी करते थे आज मार्केट की रखवाली के बाद साइकल से जा रहे थे कि उसी क्रम में यह दुर्घटना हो गई।वही इस दुर्घटना की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है साथ ही परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here