आपसी सौहार्द, सद्भावना के साथ रहें। किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। जिलाधिकारी।

0
689

Spread the love

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा बगहा पुलिस थाना पहुचंकर पुलिस अधीक्षक, बगहा के साथ विधि-व्यवस्था की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान बताया गया कि 60 से अधिक शरारती तत्वों को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक, बगहा द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगहा द्वारा किया जा रहा है। विडियो फुटेज एवं फोटोग्राफ्स के आधार पर लोगों को लगातार चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा भ्रमणशील रहकर रेगुलर मॉनिटरिंग की जा रही है। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक गतिविधि पर ध्यान रखें एवं छोटी-से-छोटी गतिविधि की सूचना पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के उपलब्ध करावें। उन्होंने कहा कि सूचना/खुफिया तंत्र को मजबूत रखते हुए आसूचना संग्रहण करें ताकि किसी भी परिस्थिति से निबटा जा सके।जिलाधिकारी, पश्चिमी चम्पारण, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा अपील की गई है कि बगहावासी आपसी सौहार्द, सद्भावना के साथ रहें। किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय एवं संवेदनशील है। ज्ञातव्य हो कि बगहा में आपसी विवाद के पश्चात वर्तमान में वस्तुस्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है तथा शांतिपूर्ण है। इस दौरान कई शरारती तत्वों एवं अफवाह फैलाने वाले 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। साथ ही अन्य चिन्हित शरारती तत्वों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। समीक्षा के दौरान श्री किरण कुमार गोरख जाधव, पुलिस अधीक्षक, बगहा, डा. अनुपमा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, श्री कैलाश प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बगहा, श्री अनील राय, अपर समाहर्ता- सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री विपीन कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, श्री सुजित कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी एवं प्रखंड एवं अंचल के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here