बी पी मंडल के जन्मदिन मनाया गया। यादव महा सभा के सदस्यों ने उनकी तस्वीर पर किया पुष्प अर्पित।

0
725

बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत चौतरवा कोर्ट माई स्थान परिसर में शुक्रवार को यादव महा सभा के सदस्यों ने गरीबों व अत्यंत पिछड़ों के मसीहा रहे बीपी मंडल जी की जन्म दिन मनाया। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता परमेश्वर यादव व संचालन मजिष्टर यादव ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए देवीलाल यादव ने श्री मंडल के जीवन पर डाला।साथ ही उन्हें गरीबों व अति पिछडी जाति के लोगों का मसीहा बताया। उन्होंने जातिभेद दूर करने के लिए आरक्षण व कोटा निर्धारण की व्यवस्था कराई।इस अवसर पर प्रकाश यादव, बालकुअर यादव,ललन यादव,हीरा लाल यादव, सुरेन्द्र यादव,सुशील कुमार समेत दर्जन भर कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here