


बगहा। बगहा बेतिया एनएच 727 मुख्य मार्ग के डुमरिया और पिपरिया के बीच में एक तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने बाइक से जा रहे तीन लोगों को पीछे से ठोकर मार दिया और मौका देख वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी, सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करते हुए एक व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया। दोनों घायलों की पहचान चंद्रपुर मठिया निवासी झगरू राम एवं मंटू राम के रूप में हुई है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक कुछ दूर जाकर गिर गया जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी और वही सवार की स्थिति सामान्य थी।