बगहा। बगहा एसडीएम डॉ0 अनुपमा सिंह ने आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर बगहा दो प्रखंड सभागार में बैठक की। इस बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा और किन-किन जगहों पर झंडातोलन किया जाएगा। जिसको लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की गई। इस बैठक में एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, उपाधीक्षक अनुमंडल अस्पताल केबीएन सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी सरकारी और निजी विद्यालयों के शिक्षक पटखौली थानाध्यक्ष नितेश कुमार, दयाशंकर सिंह , राकेश सिंह, बगहा दो सीओ दीपक कुमार, अजय कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। एसडीएम ने बताया कि झंडा तोलन अनुमंडल में परेड की तैयारी झंडा तोलन के समय एंबुलेंस और चिकित्सा दल की उपलब्धता एवं अन्य विषय पर चर्चा हुई।