मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन थमने का नाम नही ले रहा है । मामला मझौलिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। बाइक पर सवार अवैध हथियार लहराते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक के पीछे बैठा युवक हाथ में कट्टा ले, लहरा रहा है।हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि पटना न्यूज 24 लाइव नहीं करती है।
लेकिन जिस तरीके से चलती बाइक के पीछे बैठा युवक द्वारा पिस्टल लहराया जा रहा है उसे जरा भी पुलिस का खौफ नहीं है। थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक सवार चालक को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ कर रही है तथा पिस्तौल लहराते हुए युवक की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।