बगहा/चौतरवा। बगहा प्रखंड एक अंतर्गत चौतरवा थाना परिसर में शनिवार को लगाए गए जनता दरबार में पांच मामलों का निपटारा किया गया। अंचलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि कुल आठ आवेदन पर व्यापक चर्चा की गई । जिनमें पांच मामलों का निपटारा किया गया।वही तीन अन्य मामलों को उपायुक्त साक्ष्य के अभाव में अगली तिथि मुकर्रर की गई। सीओ ने बताया कि अब ग्राम स्तर पर लोगों की जागरूकता बढ़ रही है।जिसके कारण मामूली मामलों का निपटारा आसानी से किया जा रहा है।मौके पर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव,राजस्व कर्मचारी ललितेश्वर शर्मा सहित दर्जनों फरियादी मौजूद रहे।