मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट…..
बगहा/मधुबनी। बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को आशा दिवस मनाया गया। जिसमे टीकाकरण, एनीमिया, डीयू लिस्ट आदि पर विशेष जानकारी दी गई एवं ली गई। बैठक के उपरांत प्रभारी पीएचसी पदाधिकारी डॉ0 आनंद कुमार ने बताया कि बैठक में एनीमिया मुक्त भारत, ट्रफ आउट एवं लेफ्ट आउट, डीयू लिस्ट सर्वे का अपडेशन, आशा की टीकाकरण साइड पर उपस्थिति, आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई। वही स्वास्थ प्रबंधक हिरामन चौधरी ने बताया कि सभी आशाओं को निर्देश दिया गया कि टीकाकरण में सभी को भरपूर सहयोग करना है। एनीमिया मुक्त भारत बनाने के लिए घर घर जाकर टीकाकरण करना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाई बर्दास्त नहीं होगी। ऊक्त मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी संतोष सिंह राठौर, सहित सभी दर्जनों आशा कार्यकर्ता मौजूद रही।