मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत सेनुवरिया स्थित हनुमान मंदिर में संकट मोचन हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित तीन दिवसीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली। पंचायत की मुखिया ज्योति श्रीवास्तव समाजसेवी रिंकू श्रीवास्तव ने बताया कि श्रद्धालुओं ने यज्ञ परिसर में बने हवन कुंड में जौ, तिल, गुड़ और मधु समेत अन्य पूजा सामग्रियों से विश्व शांति, सुख समृद्धि एवं जन कल्याण के लिए आहुति दी। इसके बाद यहां भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा में बने पूरी, सब्जी और खीर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया। यहां यज्ञाचार्य श्री श्री 108 श्री जितेंद्र दास जी महाराज उर्फ नागा बाबा श्री अयोध्या धाम
एवं उनके सहयोगी पुरोहितों द्वारा 3 दिनों तक यज्ञ को लेकर विस्तारक ध्वनि यंत्र पर वैदिक मंत्रोचार किया गया। जिससे पूरा सेनुवरिया गांव यज्ञमय हो गया। यहां स्थानीय वक्ताओं एवं पड़ोसी देश नेपाल से आए कथावाचक गिरी बाबा द्वारा नित्य दिन की संध्या प्रवचन भी दी गई।जिस प्रवचन को सुनने सेनुवरिया एवं आसपास गांव के बड़ी संख्या लोग पहुंचे। यज्ञ के दौरान यज्ञशाला का परिक्रमा करने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। यज्ञ को सफल बनाने में समिति सदस्य विक्रम साह, संजय श्रीवास्तव उर्फ दीपू बाबू सहित सभी पंचायत वासियों का सहयोग रहा।