बगहा। बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत में रविवार को ग्राम कचहरी में सात मामलों का निपटारा किया गया। सरपंच लालमती देवी प्रतिनिधि जगरनाथ यादव ने बताया कि रवि भूषण दास व लगन चौधरी, ओम प्रकाश गोंड व मोदी गोंड,प्रदीप ठाकुर व ओम प्रकाश ठाकुर,प्रवेश यादव व अर्जुन यादव,सीमा देवी व इंद्रासन शर्मा, नागेश्वर साह व राजेश साह तथा नंदलाल साह व सावित्री देवी के बीच का मामला निपटारा किया गया। वही ग्राम पंचायत सचिव उमेश कुमार दुबे ने बताया कि अबतक 77 बैठकों को ले 393 आवेदन जमा कराया गया। जिनमें 359 मामलों का निपटारा किया जा चुका है। इस अवसर पर सरपंच लाल मति देवी, उप सरपंच बबिता देवी, पंच क्रमशः शंभू यादव, रामचंद्र साह,सविता देवी, बुधिया देवी, नूर आलम खां, सुनील पासवान, राम यतन यादव समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।