मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। जनकल्याण सुख समृद्धि स्वस्थ समाज व विश्वशांति को लेकर त्रिकालदर्शी अंतर्यामी सारे संसार के गुरु भगवान शिव की चर्चा लौरिया प्रखंड अंतर्गत सिंहपुर सतवरिया पंचायत के वार्ड नम्बर 3 सतवरिया गाँव में लालजी शर्मा के निजी आवास पर किया गया । आयोजित एक दिवसीय शिव चर्चा में दर्जनों शिव शिष्यों ने भाग लिया। इस दौरान शिव को गुरु बताते तथा उनकी महिमा का गुणगान करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने पर बल दिया गया। दर्जनों श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव महादेव का शिष्य बनकर खुद का अहोभाग्य माना। एक दिवसीय शिव चर्चा में स्थानीय गुरू भाई बहनों ने अपने-अपने विचार व भजन प्रस्तुत कर लोगों को गुरू के प्रति समर्पित होना के लिए प्रेरित किया। समाजसेवी राजन शर्मा ने बताया किशिव जगत गुरू है अर्थात संसार के जितने भी लोग है सभी उनके शिष्य हैं। हम सदियों से उनका भगवान भाव से पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। यदि हम उन्हें गुरू भाव से याचना पूर्वक दया मांगे तो हमारा कल्याण निश्चित होगा। यदि इस संसार के एक-एक लोग उन्हें शिष्य बनकर गुरु भाव दे तो पूरे जगत का कल्याण निश्चित रूप से सुगमता से हो जायेगा। हमलोगों का पहला कार्य है। अपने आसपास के लोगों को प्रेरित कर उन्हें भी जागृत करना और शिव शिष्य परिवार का विस्तार करना। मौके पर भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया इसे सुन श्रद्धालु झूमते नजर आए। मौके पर सुशीला देवी ,पार्वती देवी, ज्ञानती देवी, निर्मला देवी ,फुलझड़ी देवी, किरण देवी, उर्मिला देवी ,रिंकि शर्मा ,शोभा देवी, लक्ष्मी देवी, सविता देवी, कमलावती देवी, चंदा देवी, मनोरमा देवी, सुगनी देवी ,अनिता देवी, यशोदा देवी सहित आदर्श शर्मा ,सुशील शर्मा , आदित्य कुमार शर्मा ,मोहित शर्मा , कोमल कुमारी सहित अन्य श्रद्धालु शिवभक्त शामिल थे ।