बगहा/चौतरवा। आषाढ़ के महीने में मौसम में बदलाव के आसार आरंभ हो चुका है। मंगलवार की सुबह अचानक आकाश में उमड़ते बादल को देख चारों तरफ प्रसन्नता का माहौल कायम हो गया।कुछ देर हल्की बूंदा बांदी भी हुई।परंतु थोड़ी देर में ही स्थिति पूर्ववत हो गई। सूर्य की तीखी किरणे आग बरसाने लगी। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। ऐसा प्रतीत होता था कि थोड़ी देर पहले का समय सपना था। वैसे दिन में कई बार हल्के बादल छाए रहे। थोड़ी देर रहने के बाद पुनः स्थिति पूर्ववत होती रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो अगले 48 घंटे में बारिश की प्रबल संभावना है। उत्तर बिहार के किसान अभी भी आस भरी निगाहों से एक टक आकाशकी ओर नजर गड़ाए हैं। उनका विश्वास कितना खरा उतरता है, ये तो समय ही बतलाएगा।