मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के सरीसवा पंचायत अंतर्गत घोघा भरवलिया के पास अज्ञात बाइक से अपराधियों ने दिन दहाड़े पिस्टल के नोक पर एल. एन. टी. फाइनांस कर्मी से करीब 1 लाख 20 हजार रुपये लूटने का मामला प्रकाश में आया है । पीड़ित ने घटना की जानकारी बैंक शाखा और पुलिस को दी। इस संधर्भ में घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंच मामले की जाँच में जुट गई है। तथा सघन छापामारी अभियान चला रही है तथा पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है। बताया जाता है कि बेतिया एल .एन. टी फाइनांस के एक कर्मी महिला समूह के ऋण धारियों से किस्ती का पैसा वसूल कर घोघा से सरिसवा की तरफ आ रहा था। उसी दौरान भरवलिया गांव के सामने पूर्व से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर बाइक रूकवा कर लगभग 1 लाख 20 हजार लूट की घटना को अंजाम दिया है। खबर लिखे जाने तक फाइनेंस कर्मी की पहचान नही हो पाई है।