बेतिया। सुक्रवार को युवा राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर आगामी 05 जून 2023 को सम्पूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर केन्द्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रस्तावित जिला मुख्यालयों पर आयोजित महाधरना कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने को लेकर युवा राजद के जिलाध्यक्ष श्री मुकेश यादव के नेतृत्व में युवा साथियो ने मैनाटाड प्रखंड और सिकटा के पंचायत में जागरूकता अभियान चला कर धरना में आने के लिए आमंत्रित किया गया। यात्रा को संबोधित करते युवा जिला मुकेश यादव ने कहा कि भारत सरकार के गलत नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रस्टाचार, नई शिक्षा नीति के विरोध और साजिशों से जातीय जनगणना रोके जाने पर आगामी पांच जून को युवा राजद द्वारा विशाल धरना आयोजित हैं, इसको सफल बनाने के लिए युवा राजद एवं सक्रियता कार्यकर्ताओं के साथ पिछले 20 जून से जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में पद यात्रा, जनसंपर्क अभियान के नुक्कड़ सभा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा और ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा साथी पहुचें इसके लिए विशेष व्यवस्था के साथ आमन्त्रण किए गए हैं, इस दौरान महगाई से गरीब जनता त्रस्त हैं, बेरोजगारी चरम पर है और केंद्र सरकार कुंभकर्ण के नींद में सोई हुई हैं, नई शिक्षा नीति के आने से बहुत बड़ा तबका शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाएगा, साथी जाती के गणना से सभी जातियां में कितने लोग अभी भी सरकार के योजनाओं से दूर है, एवं किस समुदाय के संख्या क्या उसको समाजिक, राजनीतिक और आर्थिक विकास के लिए हिस्सेदारी उचित मिले य़ह गणना से ही तय होगा उक्त बाते बेतिया युवा अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि जिलाधिकारी के ऑफिस के पास बहुत बड़ा पंडाल लग रहा है, हजारों की संख्या में लोग पहुचें गे और अपना हक अधिकार के लिए सरकार से बुलन्द आवाज़ में सरकार को घेरेंगे, य़ह महाधरना पूरे बिहार के जिले में बेतिया का विशाल धरना इतिहासक होगा, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्राचार प्रसार आज अंतिम दिन है, इसमें सभी युवा राजद के साथियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया सहयोग किया, वरिष्ठ नेताओं अभिभावकों का प्यार आशीर्वाद मिला उसी तरह से 5 जून को ज़िले के सभी राजद के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और सक्रिय समाजिक लोग पहुच कर कार्यक्रम को सफल बनाएगे। सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है, साथ ही जिले के सभी प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया साथी सादर आमन्त्रण है 11 बजे से शाम 4 बजे तक धरना चलेगा। आज प्रचार के अंतिम दिन जिला महासचिव बिट्टू चौरसिया, गुलाम कादिर, सिकटा अध्यक्ष परवेज आलम, युवा राजद के सक्रीय साथी नीरज यादव, सबा आलम, लोकेश यादव, मैनाटांड अध्यक्ष जितेन्द्र माझी प्रदेश के पदाधिकारी श्री रितेश यादव के साथ सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रहीं।