हाईटेक पोलटेक्निक कॉलेज में विल्स इंडिया लिमिटेड पुणे द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट का हुआ आयोजन।

0
1139

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। बेतिया मोतिहारी मुख्य मार्ग एनएच 727 दुबौलिया चौक के समीप शुभवन्ती ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के द्वारा संचालित हाईटेक पोलीटेक्निक कॉलेज परिसर में व्लिस इंडिया लिमिटेड पुणे के द्वारा कैपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया।व्लिस इंडिया सेकंड पार्ट के एचआरडी के छात्र छात्राओं का चयन व्लिस इंडिया के आदर्श कुमार ने टेक्निकल इंटरव्यू लेने के बाद की।जिसमें मैंकेनिकल डिपार्टमेंट के 80 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। इन छात्र-छात्राओं को वार्षिक पैकेज 2लाख 10दस हजार रुपैया दी जायेगी। 8 घंटे के डिप्टी के खत्म होने के बाद इच्छुक छात्र छात्राओं को 4 घंटा ओभर डिप्टी करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रति घंटा 112 रुपैया दी जाएगी। नौकरी पा कर छात्र छात्राओं ने खुशी से उछल पड़े। इस अपार सफलता पर शुभवन्ती ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के सचिव सतीश कुमार राय ने छात्रों को बधाई दी।वही संस्था के डायरेक्टर रवि नाथ कुमार ने चयनित छात्र छात्राओं के कार्यक्षेत्र में उज्जवल भविष्य की कामना की। यह सफलता संस्था के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के हेड विकास कुमार सिंह के कड़ी मेहनत के बदौलत मिली है। कार्यक्रम की देखरेख प्रभारी प्रधानाचार्य अमित कुमार ने की। मौके पर अभिषेक आनंद, पंकज कुमार, वीर रंजन कुमार ,दिनेश कुमार राय ,मिथिलेश कुमार ,सैफ अली ,प्रभाकर मिश्रा, विकास कुमार, समदर्शी कुमार ,मणिदीपा कुमारी, दीपक कुमार ,अजीत कुमार ,राज किशोर कुमार ,आशुतोष कुमार गौरव, किशोर कुमार,दास पवन कुमार,मनोज कुमार पांडेय,बृजेश द्विवेदी,दिलनवाज आलम,गोपालगंज जिले के प्रबंधक अनुज कुमार,श्रेया प्रिया,आदि की सराहनीय योगदान रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here