बाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार और जदयू नेताओं ने जननायक बैधनाथ प्रसाद महतो की मूर्ति पर किया माल्यार्पण।

0
1008

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। बेतिया जगदीशपुर मुख्य मार्ग स्थित कर्पूरी चौक पर स्थापित चंपारण के गांधी जननायक बाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के दिवंगत सांसद सह बिहार के पूर्व काबीना मंत्री स्वर्गीय बैद्यनाथ प्रसाद महतो की मूर्ति पर 76 वें जयंती के अवसर पर बाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार द्वारा माल्यार्पण किया गया। तदोपरांत उनकी समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। अपने संबोधन में सांसद सुनील कुमार ने कहां की बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बाल्मीकि नगर के दिवंगत सांसद बैधनाथ प्रसाद महतो के विचारों एवं आदर्शों पर चलकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करना हमारा दायित्व है। दिवंगत सांसद दीन दुखियों, गरीब असहाय, दलित अकलियत के रहनुमा थे।सामाजिक न्याय के प्रवर्तक थे । उनके कार्यकाल में जो विकास कार्य वंचित रह गए हैं उसको पूर्ण करना हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी है। जदयू के जिलाध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने बताया कि दिवंगत सांसद के जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष संसदीय क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें निशुल्क स्वास्थ्य,जाँच कर दवा वितरण की जाती है।मौके पर उपस्थित जदयू के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुखिया डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि दिवंगत सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो की पुण्यतिथि पर प्रत्येक वर्ष गरीब कन्याओं का सामूहिक रूप से विवाह का आयोजन कराया जाता है जिसमें समाज के दबे कुचले गरीब बच्चियों की शादी पूरे वैदिक रीति रिवाज से कराई जाती है। दिवंगत सांसद के 76वें पुण्यतिथि पर बाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार हृदयानंद सिंह, डॉ मुकेश कुमार, दयानंद कुशवाहा, दीपक सिंह दीपू, राधा कृष्ण प्रसाद कुशवाहा, विनय कुमार तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर दरोगा सहनी, चंद्रिका प्रसाद ,पारस प्रसाद, कृष्णा ठाकुर,सुडडु कुमार ,लालजी प्रसाद , विजय कुमार गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।बताते चलें कि इस वर्ष पुण्यतिथि पर नरकटियागंज एवं बगहा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं निशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here