मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट ।
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र में पंचायत उपचुनाव को लेकर चनायनबांध, परसा एवं जौकटिया पंचायतों में स्वच्छ भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान किया गया । प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ वरुण केतन ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच यह मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक करवाया गया। जिसमे प्रखंड क्षेत्र में कुल 16 मतदान केंद्र बनाया गया है । जिसमे जौकटिया पंचायत में वार्ड सदस्य पद के लिए 2 प्रत्याशी चनायन बांध पंचायत में वार्ड सदस्य पद के लिए 4 प्रत्याशी तथा परसा पंचायत में सरपंच पद के लिए 4 प्रत्याशी शामिल है । आगामी 27 मई को संबंधित प्रखंड मुख्यालय पर मतों की गणना की जाएगी।मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर सदर इंस्पेक्टर के .के गुप्त मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी ।