मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चनायनबांध पंचायत के वार्ड नम्बर 14 में बगीचे के रखवार को निर्मम तरीके से चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दी गई । सुबह स्थानीय लोगों ने जब शव देखा तो उसके घरवालों को जानकारी दी। आक्रोशित लोगों ने बेतिया सरिसवा मुख्य सड़क जाम कर दी। साथ ही सड़क जाम के बाद आगजनी कर आक्रोश व्यक्त किया। सड़क जाम की वजह से आवागमन बाधित हो गई वही जाम कर रहें लोगो ने वरीय अधिकारी को बुलाने तथाअपराधियों के गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पर पहुंची मझौलिया और मुफस्सिल थाने की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा- बुझाकर जाम से निजाद दिलाया। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान महनागन्नी पंचायत के मिर्जापुर वार्ड नम्बर 4 निवासी लक्ष्मण पासवान के रूप में हुई है। उन्हें रात में बगीचे के रखवाली करने के लिए घर से बुलायागया था जहां अपराध कर्मियों द्वारा उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच भेजा गया है आवेदन प्राप्त होते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि पुलिस परिजनों एवं आसपास के लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है। इस हादसे के बाद से परिवार समेत पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक के परिवार को काफी गहरा सदमा पहुंचा है।