निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराएं पंचायत उप निर्वाचन : जिला निर्वाचन पदाधिकारी। पंचायत उप निर्वाचन को लेकर 25 मई को मतदान एवं 27 मई को होगी मतों की गणना।

0
684

Spread the love

बेतिया। जिलाधिकारी निर्वाचन पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि पंचायत उप निर्वाचन 2023 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पूर्ण शांतिपूर्ण तरीके से जिले में सम्पन्न कराया जाना है। इस हेतु सभी संबंधित अधिकारी सजग एवं सतर्क रहकर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन जरूरी है। किसी भी प्रकार की चूक नहीं हो, इस हेतु प्रत्येक कार्यों पर नजर बनाकर रखेंगे। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में पंचायत उप निर्वाचन 2023 को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।उन्होंने निर्देश दिया कि मतदान एवं मतगणना के अवसर पर सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं कर्मी ससमय अपने कर्तव्य स्थल पर पहुंच जाने चाहिए। मतदान दल कर्मियों को मतदान केन्द्र पर जाने हेतु पर्याप्ता मात्रा में वाहन की व्यवस्था प्रखंड विकास पदाधिकारी करेंगे। मतदान के दिन खराब ईवीएम को बदलने हेतु कलस्टर का निर्माण कर लिया जाय ताकि आवश्यकता पड़ने पर संबंधित बूथ को त्वरित गति से ईवीएम उपलब्ध कराया जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में विधि-व्यवस्था बनी रहे, इस हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को तत्परतापूर्वक कार्य करना होगा। सफलतापूर्वक मतदान एवं मतगणना सम्पन्न कराने को लेकर कम्युनिकेश्न प्लान स्ट्रॉग रखना होगा, कम्युनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदान के दिन प्रत्येक गतिविधि पर नजर बनाये रखने के लिए जिलास्तर पर एक कंट्रोल रूम का अधिष्ठापन किया जाय। कंट्रोल रूम में दक्ष मास्टर ट्रेनर, टेक्नीकल एक्सपर्ट सहित अधिकारी एवं अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाय।जिलाधिकारी द्वारा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों से पोलिंग पार्टी के योगदान से संबंधित पृच्छा किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि सभी पोलिंग पार्टी ने योगदान दे दिया है। पीसीसीपी 24 मई को संबंधित प्रखंडों में योगदान कर लेंगे। सभी ब्लॉक को मतपत्र प्राप्त हो गये हैं, मतपत्रों का शुद्धिकरण/मिलान कर लिया गया है।
बैठक में कार्मिक कोषांग, ईवीएम कोषांग, मतपत्र कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, वाहन कोषांग, कम्यूनि केशन प्लान सह नियंत्रण कक्ष कोषांग, वज्रगृह एवं मतगणना कोषांगों द्वारा अबतक की गयी तैयारियों की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी। जिला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा बताया कि पंचायत उप निर्वाचन, 2023 अंतर्गत 25 मई 2023 को मतदन एवं 27 मई 2023 को मतगणना सम्पन्न कराया जाना निर्धारित है। इसके अंतर्गत मझौलिया प्रखंड में सरपंच के 1, वार्ड सदस्य के 2 पदों हेतु मतदान होना है। इसी तरह नौतन प्रखंड में वार्ड सदस्य के 1, बैरिया प्रखंड में वार्ड सदस्य के 2, लौरिया प्रखंड में वार्ड सदस्य के 1, पंच के 1, मैनाटांड़ प्रखंड में पंचायत समिति के 1, सिकटा प्रखंड में मुखिया के 1, सरपंच के 1, बगहा-1 प्रखंड में वार्ड सदस्य के 2, बगहा-2 प्रखंड में पंचायत समिति के 1, ठकराहां प्रखंड में मुखिया के 1 तथा भितहां प्रखंड में सरपंच के 1 पदों के लिए चुनाव कराया जाना है। इस हेतु कुल-74 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि ईवीएम एवं अन्य चुनाव सामग्री को सुरक्षित बूथ तक ले जाना है और मतदान समाप्ति के पश्चात सुरक्षित वजग्रह तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाय। वज्रगृह एवं मतगणना स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार सहित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here