बगहा/चौतरवा। चौतरवा पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में पांच लीटर चुलाई शराब जब्त किया गया। वही कारोबारी भागने में सफल रहा। प्रभारी थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मझौवा पंचायत अंतर्गत तिरहुत गंडक नहर पर चुलाई शराब का कारोबार किया जा रहा है। गश्ती कर रहे ए एस आई वाल्मीकि प्रसाद को इसकी सूचना दी गई। जैसे ही पुलिस गाड़ी दिखाई पड़ी, कारोबारी प्लास्टिक के गैलन में रखा चूलाई शराब छोड़कर भाग निकला। पुलिस मौके से पांच लीटर चुलाई शराब जब्त की। इस संदर्भ में प्राथमिकी संख्या 151/2023 दर्ज कराई गई है। जिसमें मझौवा धांगड टोली निवासी विजय धांगड को आरोपित किया गया है।