बेतिया/गौनाहा। महात्मा गांधी जी द्वारा लगाए गये पेड़ जो मोहनदास के बागीचा के नाम से जाना जाता है जो कि मंझरिया पंचायत के बलुआ गाँव में है जहां पंडई नदी के समीप है जो एकमात्र पेड़ बचा हुआ है साथ ही प्रखंड पुस्तकालय गौनाहा में अच्छी पुस्तकों को मंगाने के साथ साथ जल्द हि सुचारु रूप से शुरु कराने हेतु नागेंद्र मौर्या (उपमुखिया गौनाहा) शब्बीर राजा (कवि, साहित्यकार) व जन अधिकार पार्टी के छात्र प्रदेश प्रवक्ता सुधांशु राठौर ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष इन मुद्दों को रखा । गौनाहा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अजय प्रकाश राय ने बड़ी सरलता से छात्रों की बातों को सुना और जल्द हि दोनो कार्यों को करने का आश्वासन दिया।