पतिलार मतौरा टोला में शुरू हुआ पीसीसी सड़क निर्माण शुरू

0
518

बगहा से सुभान अंसारी की रिपोर्ट

बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के पतिलार पंचायत के मतौरा टोला वार्ड नं1 में,पीसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू।पंचायत के मुखिया पायल मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बाद सड़क निर्माण कार्य को शुरू किया।वही इस सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल।मौके पर पंचायत के दर्जनों महिलाओं के साथ स्थानीय लोगों ने बताया कि इस वार्ड में पिछले 25 वर्षों से पक्की सड़क का निर्माण नही कराया गया था,जिससे बरसात के दिनों में नारकीय स्थिति बनी रहती थी, लोगों का आवागमन प्रभावित होता था।लोगों ने बताया कि वर्तमान मुखिया ने चुनाव पूर्व इस सड़क को बनवाने का वादा किया था,और आज जनता से किया गया वादा पूर्ण हो गया।जिससे स्थानीय लोगों में काफी खुशी है।अब पक्की सड़क बन जाने से बरसात के दिनों में भी लोग आवागमन कर सकेंगे।वही पतिलार पंचायत की मुखिया पायल मिश्रा ने बताया कि इस सड़क निर्माण कार्य को ग्राम पंचायत योजना अंतर्गत कराई जा रही है।इस सड़क निर्माण को लेकर चुनाव पूर्व जनता से वादा किया था जिसे आज पूर्ण करके काफी अच्छा लग रहा है।मुखिया ने बताया कि पंचायत का एक नम्बर वार्ड जो विकास के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ था, जहां आज वार्ड के मतौरा टोला में करीब नौ लाख की लागत से 650 फिट पिसीसी सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया है।जिससे अब इस वार्ड के लोगो को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here