मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट…..
बगहा/मधुबनी। बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड के बासी-धनहा मुख्य सड़क से आदर्श पब्लिक स्कूल तक बनने वाली सड़क का शिलन्यास बाल्मीकिनगर के विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। यह सड़क महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बनाया जा रहा है। शिलान्यास उपरांत विधायक रिंकू सिंह ने कहा कि मधुबनी प्रखंड में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है। प्रत्येक गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ा जा रहा है। सरकार मुख्यमंत्री सड़क, प्रधानमंत्री सड़क, मनरेगा से बनने वाले सड़क आदि के माध्यमों से सभी गांव जुड़ चुके है। उन्होंने कहा कि, इस सड़क के बन जाने से मुख्य सड़क से आदर्श पब्लिक स्कूल तंक जाने में बच्चो को कोई परेशानी नहीं होगी। वही विद्यालय के प्रबंधक सुनील सिंह ने कहा कि वर्षात के समय में यह सड़क काफी खराब हो जाता है। जिससे किसानों को भी परेशानी होती हैं। इस सड़क के बनने से काफी खुशी महसूस हो रहा है। वही कार्यक्रम पदाधिकारी रत्नेश तिवारी ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से लाखों लोगों को रोजगार मिल रहा है। एवं हर खराब सड़क दुरुस्त हो रहा है। वही इस पिछड़े क्षेत्र में तेजी से कार्य करने की जरूरत है। ऊक्त मौके पर कनीय अभियंता कुलेश्वर पासवान, ज्ञानेन्द्र पांडेय, बीएफटी रंजीत कुमार, विधायक प्रतिनिधि, मुन्ना सिंह, बुलेट सिंह, सहित संतोष पटेल, अभिषेक सिंह, सूरज कुमार सिंह, विवेक सिंह आदि उपस्थित रहे।