कॉंग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष ने किया चौतरवा थाना में जलयुक्त अग्निशमक यंत्र की मांग।

0
1699

बगहा। क्षेत्र में इन दिनों आग लगने की घटनाएं आम हो गई है, जैसे ही तापमान में वृद्धि होती है और पछिया हवा तेज होती है वैसे ही कहीं न कहीं आग लगने की खबरें आ जाती है।किंतु बगहा से अग्निशमन दल पहुंचने के पहले ही सबकुछ जलकर खाक हो जाता है।इसी क्रम में बगहा एक प्रखंड के कॉंग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने बगहा अनुमंडल पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन देकर चौतरवा थाना में अग्निशमक यंत्र की मांग किया है।बुधवार को दर्जनों लोगों के साथ कॉंग्रेस अध्यक्ष ने मांग करते हुए बताया कि क्षेत्र में आये दिन आग लगने की घटनाएं हो रही है,जबकि अग्निशमन दल को बगहा से आते आते काफी देर हो जाती है जिससे आग पर काबू पाने में स्थानीय लोग असमर्थ हो जाते हैं तबतक सबकुछ जलकर राख हो जाता है।जिससे अग्निपीड़ितों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है।वैसे में अगर चौतरवा थाना परिसर में एक अग्निशमन की व्यवस्था हो जाये तो निश्चित तौर पर आग लगने के बाद उसपर काबू पाने में काफी आसानी हो जाएगी।और आस पास के इलाके में आग लगने के बाद घटनास्थल पर शीघ्र पहुंचा जा सकता है।दिनेश यादव ने बताया कि बगहा के विभिन्न थानों में अग्निशमन की व्यवस्था है,जिसमें बथुवरिया थाना समेत गंडक पार के सभी थानों में अग्निशमक उपलब्ध है,वैसे में एनएच 727 मुख्य सड़क के किनारे स्थित चौतरवा थाना में जलयुक्त अग्निशमक यंत्र का होना अति महत्वपूर्ण है जिससे लोगों को आग पर काबू पाने में सुविधा हो सके।मौके पर श्यामसुंदर कुशवाहा,उमेश पड़ित,ओमप्रकाश पड़ित,सुखाड़ि दास,दिनेश यादव, विनोद चौहान,छोटा ठाकुर, रामकिशुन महतो,और कपिल यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here