मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड में जनसमस्याओं को लेकर स्थानीय पंचायत भवन में प्रखंड मुखिया संघ की बैठक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुखिया सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें पंचायत में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा , विकास कार्यों में आ रही कठिनाइयों आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। संघ के प्रखंड अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने बताया कि हम सभी मुखिया ने यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक माह में प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी पंचायत सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक किया जाए । ताकि समय पर विकास कार्य हो सके। जिसमें आम जनता के कई कार्यों में हो रही कठिनाइयों एवं परेशानियों ने निजात मिल सके। बैठक उपरांत प्रखंड मुखिया संघ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपनी मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर हरि लाल यादव, अरुणा देवी पति मोहन गुप्ता, कमल पति देवी पति समाजसेवी एकबाली राम, नीतू देवी पति अरुण यादव , आशा देवी पति दीनानाथ साह, ज्योति श्रीवास्तव पति रिंकू श्रीवास्तव, सजदा तबस्सुम पति अली असगर, जानकी देवी पति किशुन देव पंडित, कुंती देवी पुत्र विपिन साह, साजरा खातून पति खुर्शीद आलम, सौदागर साह, लालदेव राम, शौकत अली आदि उपस्थित रहे।