मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का आज मंगलवार से शुभारंभ हो गया। जिसका उद्घाटन पंचायत के मुखिया सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से विधिवत फीता काटकर किया। जिसके बाद मुखिया संघ के अध्यक्ष सत्यप्रकाश एवं वार्ड सदस्यों ने हरी झंडी दिखाकर कचरा संकलन करने वाले वाहन को पंचायत में रवाना किया। मुखिया सत्य प्रकाश ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का यह महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना से न कि सिर्फ पंचायत बल्कि हर घर व हर वार्ड स्वच्छ रहेगा।पंचायत के हर घर में इस योजना को सफल बनाने के लिए दो-दो डस्टबीन वितरण किया गया है। जिसमें एक सुखा व दूसरा गीला कचरा रखना है। जो प्रतिदिन ई रिक्शा के माध्यम से संग्रह किया जाएगा। यह द्वितीय चरण है। इससे ग्राम पंचायतों को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने के लिए ठोस एवं तरल कचरा का निष्पादन एवं साफ-सफाई रखने से बीमारियां कम होंगी एवं आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। इस मौके पर उप मुखिया पार्वती देवी, धनंजय कुमार, अफसाना खातून, भिखारी देवान, इंदु देवी, तेतरी देवी, गीता देवी, दिनेश मुखिया, मनोज ठाकुर, सांझा देवी , अलीराज हुसैन, सुनील कुमार, ग्रहण माझी , समाजसेवी मनीष कुमार व दर्जनों आमजन उपस्थित थे।