आग लगने से तीन घर जलकर राख, साथ ही दो बकरीयों की हुई मौत।

0
920

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के रमपुरवा महनवा पंचायत अंतर्गत वार्ड नम्बर 14 बकुलिया टोला में अचानक आग लग गई। इससे तीन घर जलकर राख हो गए वहीं आग की चपेट में आने से दो बकरी की मौत हो गई आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है जिसमे संभु साह, कन्हाई साह, तथा झुना साह का घर शामिल है। जिसमे संभु साह के पुत्री की अगले माह शादी थी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग की चपेट में आने से झोपड़ीनुमा तीन घर, दो बकरी, फर्नीचर, गहना, बर्तन कपड़ा, अनाज आवश्यक कागजात , नगदी एक साइकिल समेत अन्य सामग्री आग की भेंट चढ़ गई। आग लगने के बाद ग्रामीणों ने इसे बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन तेज हवाएं चलने से आग भीषण रूप ले चुकी थी। आग की लपटें देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और सब कुछ जलकर राख हो गया।समाजसेवी हसमत अली के सूचना पर पहुँचे अग्निशमन दस्ता के प्रमोद कुमार , दिनेश तिवारी, बीरेश यादव ने ग्रामीणों के सहयोग से अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। राजस्व कर्मचारी रघुनाथ चौधरी ने कहा ही जिन परिवारों को क्षति पहुंची है आकलन उपरांत उनकी मदद सरकारी सहायता राशि देकर की जाएगी। हालांकि पंचायत के मुखिया डॉ चंद्रिका साह ने अग्निपीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here