बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के बांके पट्टी मझौवा के बच्चों ने एक हिरण शावक की कुत्तों से जान बचाई। घटना रविवार की है। जब कुत्तों की भौंकने की आवाज पर ग्रामीण बच्चे दौड़ पड़े। ढेला से मारकर कुत्तों को भगाया। तभी मौके पर ग्रामीण पहुंचकर हिरण शावक को लेकर गांव में आए। ग्रामीणों की सूचना पर वनकर्मियों ने उसे सुरक्षित कर वन में ले गए। वही मझौवा निवासी पहलवान राज हरण यादव ने बताया कि उक्त हिरण शावक अपने झुंड से बिछड़ कर भटक रहा था। जिसे गांव के कुतों ने देख लिया था। जिसके बाद उसका पीछा करने लगे। परंतु तभी कुछ गांव के लोगों ने देख लिया। फिर मौके पर पहुंच कर उक्त हिरण शावक को रेस्क्यू कर गांव में लाए। साथ ही इसकी सूचना वन विभाग को भेजा। जहां से वनकर्मियो की एक टीम आई। जिसे ग्रामीणों ने उक्त हिरण शावक को सौंपा। ग्रामीणों में केश्वर यादव, लड्डू यादव, रवींद्र यादव, विकास यादव, हेमंत यादव आदि की हिरण शावक को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।