सरेह में 6 वर्षीय बच्ची को ले जाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0
2092

बगहा। बगहा के एक गांव में बुधवार की दोपहर एक 25 वर्षीय युवक ने अपने ही गाँव की 6 वर्षीय बच्ची का जबर्दस्ती मुंह दबाकर गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर सरेह में लेकर गया। वही बच्ची की माँ ने कपड़े के आधार पर पीछा किया तो आरोपी ने बच्ची को छोड़ कर मौके से फरार हो गया। मामला बगहा पुलिस जिला के लौकरीया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा धिरौली गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार पिपरौली निवासी संदीप यादव अपने ही गांव की 6 वर्षीय बच्ची को आम देने के बहाने बहला फुसलाकर सरेह के तरफ ले गया। कुछ आगे जाने के बाद बच्ची की मुंह दबाकर सरेह के तरफ और दुर भागने लगा। इस बीच बच्ची की मां अपनी बच्ची को ढूंढने लगी। उसे सरेह में अपनी बच्ची दिखी हालांकि दुरी के कारण चेहरा नहीं देख पाई मगर कपड़े से संदेह हुआ और चिल्लाते हुए सरेह की तरफ दौड़ने लगी। आवाज सुनकर आसपास के युवक भी दौडने लगे। लोगों को अपनी ओर आता देख युवक बच्ची को छोड़कर फरार हो गया। ईधर मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने बुधवार की शाम युवक को हिरासत में ले लिया। इस बाबत जानकारी देते हुए लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर कि यह घटना है। मामला संज्ञान में आते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी थाना क्षेत्र के पिपरा धिरौली निवासी संदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया गया तथा गुरुवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here