पतिलार में हुआ नाला निर्माण कार्य शुरू,ग्रामीणों में हर्ष।

0
677


Spread the love

बगहा। बगहा एक प्रखंड का पतिलार पंचायत इन दिनों विकास की नई इबारत लिख रहा है।पंचायत में मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने में जुटी मुखिया पायल मिश्रा।इसी क्रम में पंचायत के वार्ड नंबर 9 में आज से नाला निर्माण कार्य भी शुरू कराया गया है,जिसको लेकर पंचायत के लोगों में काफी हर्ष है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस वार्ड में वर्षों से जल निकासी की समस्याओं से लोग जूझ रहे थे,किन्तु आज इस वार्ड में नाला निर्माण होने से अब जल निकासी की समस्या से निजाद मिलेगा।वही नाला निर्माण से ग्रामीणों में काफी हर्ष है।वही मुखिया पायल मिश्रा ने बताया कि वार्ड नंबर 9 में जल निकासी की समस्या से जुड़ी स्थानीय लोगों की तमाम तरह की शिकायतें लगातार आ रही थी जिसे गम्भीरता से लेते हुए उक्त वार्ड में आज से नाला निर्माण कार्य शुरू कराया गया है ताकि लोगों को जल निकासी की समस्या से राहत मिले।मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा ने बताया की आने वाले दिनों में पंचायत के सभी वार्डों में सड़क और नाली जैसी समस्याओं से निजाद दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।साथ ही पतिलार को एक मॉडल पंचायत बनाने के लिए भी हर संभव प्रयास जारी है।मौके पर वार्ड सदस्य रविन्द्र यादव,अभय उपाध्याय,कृष्णा पासवान,गोबिंद कुमार,मोतिलाल राम,धुरंधर यादव,बदरी तुरहा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here