छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों ने किया हमला।

0
830

बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत लौकरिया थाना क्षेत्र के पिपरा धिरौली में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की शाम छापेमारी के । दौरान एक महिला कारोबारी को पकड़ लिया गया। लेकिन इसके बाद महिलाओं की आड़ लेकर दर्जनों की संख्या में शराब कारोबारियो ने टीम पर हमला बोल दिया। इस दौरान उत्पाद विभाग के निरीक्षक सहित दो महिला कांस्टेबल को भी शराब कारोबारियों ने बंधक बना लिया तथा उनके साथ दुर्व्यवहार किया। मामले की सूचना पर बगहा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लौकरिया, नौरंगिया तथा पठखौली थाना से पुलिस बल को भेजा गया। पुलिस बल ने उत्पाद विभाग के निरीक्षक सहित दोनो महिला कांस्टेबलों को देर रात मुक्त कराया गया। मामले में उत्पाद विभाग के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 लोगों पर नामजद तथा 20 पर अज्ञात मुकदमा दर्ज किया है। लगातार छापेमारी कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उधर पुलिस की कारवाई के बाद गाँव के लोग घर छोड़कर फरार हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार के सुबह अपने घरों में ताला जड़कर कही चले गए हैं। लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग के कर्मियों को बंधक बनाने की सूचना पर नौरंगिया व पठखाली थाना के पुलिस बल के सहयोग से मंगलवार की शाम उत्पाद विभाग के निरीक्षक सहित अन्य बंधकों को मुक्त करवाया गया तथा मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया गया। कुल 14 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इन सभी पर विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत कांड संख्या 28/23 दर्ज  करते हुए बुधवार को न्यायालय में भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here