मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट……
बगहा/मधुबनी/भितहां। बगहा अनुमंडल अंतर्गत भितहां प्रखंड के हथुवहवां पंचायत के रूपही टांड़ में संचालित ज्ञान स्थली एकेडमी में 2023 परीक्षा की रिजल्ट आने के उपलक्ष्य में एक वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।जिसमे परीक्षा में स्कूल के टॉपर कक्षा 4 की दिव्या कुमारी पिता मनोज विन 96.3% कक्षा 2 की टॉपर अमित गुप्ता पिता प्रदीप गुप्ता 95.3% तथा कक्षा 1 की टॉपर नूर सब्बा पिता तबरेज आलम को स्कूल के प्रधानाध्यापक हरिओम हरिहर ने मेडल देकर बच्चों को सम्मानित किया। वही मौके पर मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप मुखिया, दिनेश साह, रामानंद, जैनुवल, जियाउल मियां, मनोज बिन, जाहिद हुसैन, इरफान, विपिन गुप्ता, अमित पटेल, बुन्नीलाल, सजंम साह, प्रेम यादव सहित सैकड़ों बच्चों के साथ अभिभावक मौजूद रहे।