मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के बखरिया चौक के समीप वार्ड नंबर 11 में संचालित एकलव्य कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं ने बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में जलवा बिखेरा है। उक्त जानकारी कोचिंग के संचालक जयराम साह ने दी उन्होंने बताया कि 100 छात्र छात्राओं में से सुरेंद्र दास का पुत्र राजन कुमार 468 अंक अवधेश मिश्रा के पुत्री जिज्ञासा दीप 453 अंक सहित 80 छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी हासिल कर मझौलिया प्रखंड सहित जिले का नाम रोशन किया है। जो शिक्षा के क्षेत्र में 2010 से ही लगातार अग्रसर है। राजन कुमार के सफलता पर एकलव्य कोचिंग संस्थान के टीचर्स व छात्रों ने जश्न मनाते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाया। राजन कुमार और जिज्ञासा दीप ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। शिक्षकों ने बताया कि सफलता पाने के लिए बुलंद हौसले और दिल जिद्दी सा होना चाहिए मन में लगन हो और कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो राहे मुश्किल नहीं होती। बताए रास्तों पर चलकर राजन कुमार और जिज्ञासा दीप के अलावा कोचिंग के कई विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस मौके पर जय लाल महतो, चंद्रशेखर पटेल, मनोज पासवान, हरि ओम साह आदि शिक्षक शामिल थे।