ग्रामीण छात्र छात्राओं में शिक्षा का जगने लगा जुनून। चांदनी ने 93 व प्रिया ने 89 फीसदी अंक प्राप्त कर ग्रामीण क्षेत्र में लहराया परिचम।

0
1112

बगहा। गांव के छात्राओं में भी अब शिक्षा प्राप्त करने का जुनून छात्रों से कम नहीं है। मैट्रिक व इंटर के परिणाम से यह साफ हो गया है।रविवार को परसौनी फार्म स्थित अर्नित स्टडी सेंटर द्वारा आयोजित छात्र छात्रा सम्मान समारोह में निदेशक अंगद मिश्र ने सफल विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गांव की लड़कियां भी अब लड़कों से तेजी से आगे बढ़ रही हैं।संस्था के चांदनी कुमारी ने 93.2 फीसदी व प्रिया कुमारी ने 89.2 फीसदी अंक प्राप्त कर मैट्रिक परीक्षा में अपने विद्यालय व क्षेत्र का नाम रौशन किया है। वही 12 वी में सुहानी कुमारी ने 83.2 व चांदनी कुमारी ने 82. 8 फीसदी अंक प्राप्त कर राधेश्याम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसौनी फार्म के साथ अपने गुरुओं का सम्मान बढ़ाया है।उन्होंने बताया कि अर्नित स्टडी सेंटर परसौनी फार्म से इस साल मैट्रिक में 39 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं ,जिनमें 21 छात्रा व 18 छात्र हैं।जबकि 12 वी में 23 विद्यार्थियों 18 छात्राएं हैं। वही संस्था के जावेद अली,कुमारी प्रियंका,मंकेश प्रसाद यादव,पूजा कुमारी,चंदन कुमार,रजनीश कुमार व वी एन शाही ने सफल विद्यार्थियों के सफलता के लिए उनके लगन से परिश्रम को सराहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here