मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरिसवा स्थित महेसड़ा पुल के समीप लूट की योजना को अंजाम देने के लिए एकत्रित 5 अपराधियों में से बरवा सेमरा घाट वार्ड नंबर 12 निवासी शम्स तबरेज के पुत्र सैफ अली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर बिरईठ गांव निवासी वीरेंद्र राम के पुत्र अंम्पू कुमार तथा महेसड़ा गांव निवासी महेंद्र पटेल के पुत्र टुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
मझौलिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो बाइक एक लोडेड पिस्तौल सहित दो किलो चरस बरामद किया गया है। सैफ अली पर मझौलिया समेत अन्य थानों पर 12 अपराधिक मामले दर्ज हैं। वही पुलिस को चकमा देकर भागने वाले दो अपराधी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है जिसमें जगन्नाथपुर के सतीश दुबे एवं एक अज्ञात शामिल है। गिरफ्तार तीन अपराधियों को
न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।