मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पारस पकड़ी चौक से 180 एम एल का पांच पीस एट पी एम अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अभय कुमार ने दी उन्होंने बताया कि कुमारबाग ओपी थाना क्षेत्र के दुबौलिया निवासी आनंदी महतो के पुत्र मुन्ना कुमार के विरुद्ध बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत 243/2023 कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।