कार व बाइक की टक्कर में पति पत्नी घायल बेतिया रेफर।

0
646

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया के पारस पकड़ी चौक स्थित चिमनी के समीप अनियंत्रित मारुति भान कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बी आर 22 पी ए 4950 तथा बाइक का रजिस्ट्रेशन नम्बर बी आर 22 ए ए 4944 है। दुर्घटना में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल जीएमसीएच बेतिया भेजा गया। घायलों की पहचान नौतन खुर्द पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी इद्रीस राय का पुत्र मंटू राय तथा उनकी पत्नी (नाम न मालूम) के रूप में की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here