मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। बिहार दिवस के अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने औद्योगिक संस्थान औद्योगिक शिक्षण संस्थान जंगल स्टार्टअप जॉन आदि का परिभ्रमण किया। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा नोडल पदाधिकारी बनाए गए थे। छात्र छात्राओं को भ्रमण कराने की जिम्मेदारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दी गई थी। जिसमें राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधोपुर से राकेश कुमार शर्मा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुरचुरवा से संजय कुमार यादव राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरी पकड़ी से मनकेश्वर राम तथा हरगुन हाई स्कूल सरीसवा विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्रा शामिल थे। गौरतलब हो कि स्कूली बच्चों को स्टार्टअप जॉन चनपटिया जल प्रताप का परिभ्रमण कराकर प्रकृति सौंदर्य का दीदार कराया गया। ताकि इन्हें इस बात की जानकारी मिल सके कि जिले में कौन-कौन संसाधन जल प्रताप डैम आदि हैं। इस दौरान गुड़िया कुमारी ,अमृता कुमारी ,ज्योति कुमारी ,अमन कुमार ,रोहित कुमार, कंचन कुमार, संजीव कुमार सहित अन्य छात्र छात्राएं शामिल थे।