मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर में अहले सुबह में हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है। बता दें कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई है। घटना के बाद वाहन का चालक गाड़ी को लेकर फरार हो गया है। परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया और रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची मझौलिया थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है।
थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान पश्चिम टोला माधोपुर पंचायत के वार्ड नंबर 4 निवासी स्वर्गीय चोकट साह की पत्नी रामकली देवी के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गौरतलब हो कि घटनास्थल पर ग्रामीणों द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस के द्वारा वाहन को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।