


बेतिया। 315 पंचायतो की सेविका व सहायिका अपने 11 सूत्री मुख्य मांगों को लेकर जिला मुख्यालय के गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया। आज के इस प्रदर्शन मे एक हजार से ऊपर सेविका सहायिका पहुची थी जिला मुख्यालय मे। इस संबंध मे संघ के जिला महासचिव सुमन वर्मा ने कहा कि सरकार हमलोगो की समस्याओं को सुने , हमे स्थायी करते हुये हमारे मानदेय मे बढोतरी करे अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने ने कहा कि बेतनमान देते हुए सरकारी कर्मी घोषित करे। इस उग्र प्रदर्शन से
घंटो जिला मुख्यालय का गेट जाम रहा, जिससे अफरा तफरी का माहौल कायम रहा।